वैशाली सेक्टर-6 के लोगों ने पुलिस के प्रति जताया आभार

वैशाली सेक्टर-6 के लोगों ने पुलिस के प्रति जताया आभार -स्थानीय लोगों ने पुलिस को फूल माला पहनाकर किया सम्मान\n\n- तीन दिनों में लोगों को नहीं खली किसी भी चीज की कमी माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। कोरोना वायरस में संकट की इस घड़ी में पुलिस प्रशासन की और नगर निगम की टीम दिन रात लोगों की सुरक्षा में लगी है तथा नियमित रूप से अपनी जिम्मेवारी निभा रही है। वैशाली सेक्टर 6 में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और नियमित रूप से चौकसी से सोसाइटी के लोग काफी खुश हैं तथा उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।\n\nस्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन लगातार रेजिडेंट्स की मदद करने में जुटी है। स्थानीय निवासी नंद नेगी का कहना है कि जिस तरह से चौबीसों घंटे धूप और रात में खड़े होकर वे अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी कर रहे हैं सोसाइटी के लोगों ने दिल से सभी का आभार जताया है। उनकी प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन के सम्मान में स्थानीय लोगों ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनके प्रति अपना आभार जताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सील के दौरान भी पुलिस प्रशासन ने सोसायटी के लोगों को कोई कमी नहीं होने दी है