एमएमएच कॉलेज की फाइट अगेंस्ट कोरोना टीम की अनोखी पहल - विद्यार्थियों ने अपरिचित लोगों को आरोग्य सेतु एप के बताए लाभ, करवाया डाउनलोड - आरोग्य सेतु एप से पीएम केयर में सीधे कर सकेंगे दान, बताई पूरी प्रक्रिया माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। कोरोना वायरस से लड़ने में शहर के युवा बड़ा रोल निभा रहे हैं। महानगर के एमएमएच डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों की टीम फाइट अगेंस्ट कोरोना ने इस महामारी से लड़ने में सहायक भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के एप आरोग्य सेतु को 1000 अपरिचित लोगों के मोबाइल में इंस्टॉल करवाया। करीब 12 घंटे लगातार चले विशेष अभियान में स्वयंसेवकों ने आरोग्य सेतु एप में कोरोना से लड़ने में सहायक एप की लोगों को विस्तृत जानकारी दी। दूसरी ओर आरोग्य सेतु एप से कोरोना की लड़ाई के लिए पीएम केयर फंड में सीधे दान करने की प्रक्रिया को भी लोगों को विस्तार से बताया। विद्यार्थियों ने लोगों और अपने परिचितों को आरोग्य सेतु एप के बारे में बताने के साथ एप को इंस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया भी समझायी। स्वयंसेवकों ने आरोपग्य सेतु एप से कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव और रोकथाम से जुड़ी जानकारी मिलने की बात भी लोगों को बताई। 12 घंटे के चलाए गए अभियान में 1100 लोगों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करवाने का लक्ष्य पूरा करने पर एमएमएच कॉलेज के प्राचार्य डा. एमके जैन ने टीम के सदस्यों को बधाई थी। स्वयंसेवकों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय आम लोगों के लिए कार्य करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह किसी पूजा से बढ़कर है। कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रकाश चौधरी ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों की टीम पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार लोगों से संपर्क कर रही है। लोगों को उचित जानकारी के साथ बचाव के तरीकों से जागरूक कर रही है। इस कार्य में टीम के सदस्य अरुणा पाल, सनोवर खान, दिलीप कुमार, आयुषी विश्वकर्मा, अंजलि गौतम, उमेश गौतम, आदर्श शर्मा, मोहित शर्मा, अंजलि शाक्य, शिवप्रताप यादव, वरुण तोमर, शिवम शर्मा सहित आदि स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोरोना से लड़ने को 1100 लोगों को इंस्टॉल कराया आरोग्य सेतु एप