कोरोना सर्वे बंद करने की दी चेतावनी माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। ड्यूटी पर आते समय पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई करने के बाद कार्रवाई न होने पर टीबी कर्मचारियों ने काम बंद करने की चेतावनी दी है। शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल पिलुखवा सीओ से भी मिला था, इसके बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई न होने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में कार्रवाई न हुई तो काम बंद कर देंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग कोरोना में ड्यूटी करने वाले गैर जनपदों में रहने वाले कर्मचारियों के लिए जिले में ही रहने की व्यवस्था करने में जुटा है। आल इंडिया टीबी इंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय यादव ने बताया कि शुक्रवार के टीबी विभाग के एक सीनियर लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार की पिलखुवा में पुलिस ने पिटाई कर दी थी। उसने एप्रिन पहना था और आई कार्ड के साथ उसके पास कोविड पास भी था। पुलिस की पिटाई से रविंद्र के हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई थीं। इस मामले में गाजियाबाद और पिलखुवा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे कर्मचारियों में बेहद नाराजगी है। संजय ने कहा कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होती है तो सोमवार से टीबी विभाग के कर्मचारी कार्य नहीं करेंगे। वहीं, सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना में ड्यूटी कर रहे ऐसे कर्मचारी जो गैर जनपदों में रहते हैं उनके जिले में ही रहने की व्यवस्था की जा रही है।
कोरोना सर्वे बंद करने की दी चेतावनी