कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑनलाइन क्लास - वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीचर छात्रों को पढ़ा रहे हैं - मोहन नगर के आईटीएस कॉलेज में आन-लाइन कक्षाएं हुईं शुरू माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश लॉकडाउन है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक क्रियाकलाप प्रभावित है। इसको देखते हुए टीएचए के कई कॉलेजों ने ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न विषयों पर ऑनलाइन विशेष सत्रों का आयोजन भी किया जा रहा है। आईटीएस कॉलेज के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने बताया कि बीबीए, बीसीए, पीजीडीएम, एमबीए एवं एमसीए की सभी विषयों की कक्षाएं ऑन-लाइन माध्यम से संचालित की जा रही हैं। नियमित कक्षाओं के साथ साथ संस्था द्वारा वेबिनार के माध्यम से व्यावसायिक जगत के वरिष्ठ विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों एवं महत्वपूर्ण तकनीकों पर विशेष सत्रों का भी आयोजन किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों का एक ही उद्देश्य है की छात्रों के अध्ययन में बिना किसी बाधा के अपना पाठ्यक्रम भली भांति समझते हुए पूर्ण करें और विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं के लिए हमेशा तैयार रहें। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन विभिन्न टेक्नोलॉजीज जिनमें गूगल मीटिंग, ज़ूम, स्काइप तथा यूटुब जैसे सभी तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इन सभी रेगुलर कक्षाओं के साथ साथ आधुनिक तकनीकों एवं विभिन्न विषयों जैसे क्वांटम कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, वूका वल्र्ड एवं ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी आदि पर वेबिनार के माध्यम से विशेष सत्र आयोजित किए जा रहे है। कक्षाओं के साथ साथ छात्रों के सतत मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से क्विज एवं सत्रीय परीक्षाएं भी शीघ्र आयोजित की जाएंगी।
कॉलेजों में भी शुरू हुई ऑनलाइन क्लास