महिला समेत दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुणे से पुष्टि

 गुरुग्राम में महिला समेत दो लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गई है। दोनों के सैंपल जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। इनमें 29 वर्षीय महिला फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है, वहीं 45 वर्षीय पुरुष मरीज को भी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। एनआईवी की रिपोर्ट आने से दोनोें मरीजों की एनसीडीसी में हुई जांच में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोहना रोड स्थित निर्वाणा कंट्री निवासी पुरुष व सेक्टर-9ए निवासी महिला मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। बता दें कि गुरुग्राम से संबंधित अब तक 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से दो मरीज गुरुग्राम के हैं, जबकि 2 दिल्ली के हैं।